एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले
मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश के पद पर पदस्थ किया है.
![]() (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने कल देर रात एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. इसके अनुसार अभी तक तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहीं श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सूत्रों ने कहा कि पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत श्री संजय बंदोपाध्याय को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है. अनुसूचित जाति कल्याण आयुक्त श्रीमती दीपाली रस्तोगी को उद्योग विभाग में आयुक्त एवं लघु उद्योग निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है.वे अनुसूचित जाति कल्याण आयुक्त अनुसूचित जनजाति कल्याण आयुक्त का भी प्रभार संभालेंगी.
पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक तथा वाणिज्यिक कर विभाग के पदेन सचिव शिवशेखर शुक्ला को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त पदस्थ किया गया है. सहकारी संस्थाओं के आयुक्त सह पंजीयक कवींद्र कियावत को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है.
| Tweet![]() |