ग्वालियर के माध्यमिक विद्यालयों में 2 दिन की छुट्टी

Last Updated 21 Apr 2017 12:44:41 PM IST

ग्वालियर जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर माध्यमिक विद्यालयों (पहली से आठवीं) की कक्षाओं में दो दिन का अवकाश घोषित किया है.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मौसम विभाग द्वारा 21 व 22 अप्रैल को तापमान में अत्यधिक वृद्घि का अनुमान व्यक्त किया गया है, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. संजय गोयल ने 21 व 22 अप्रैल को जिले में संचालित कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने बताया है कि जो स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों पर लागू होगा. वहीं अवकाश के दोनों दिवसों में शिक्षकों व अन्य स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित कार्य संपादित करने होंगे.


 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment