'डॉक्टर दादी' को घर जाकर कलेक्टर ने सौंपा 'पद्मश्री' सम्मान

Last Updated 20 Apr 2017 04:31:36 PM IST

जिलाधिकारी पी. नरहरि ने 91 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भक्ति यादव को गुरुवार को इंदौर में उनके घर जाकर प्रतिष्ठित ‘पद्मश्री’ सम्मान सौंपा.


डॉ. भक्ति यादव (फाइल फोटो)

वह अधिक उम्र होने की वजह से दिल्ली में 13 अपैल को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से यह सम्मान ग्रहण करने नहीं जा सकी थीं.

नरहरि ने डॉ. भक्ति को उनके स्कीम नम्बर 114 स्थित घर पहुंचकर ‘पद्मश्री’ सम्मान के तहत पदक और प्रशस्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया भी उपस्थित थे.



मलैया ने डॉ. भक्ति के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि हजारों गरीब महिलाओें का मुफ्त इलाज कर चुकीं 91 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ को यह सम्मान ग्रहण करते देख उन्हें बेहद खुशी हो रही है. 

अपने जमाने की गिनी.चुनी महिला डॉक्टरों में शामिल डॉ. भक्ति पिछले छह दशक में एक लाख से ज्यादा महिलाओं का इलाज कर चुकी हैं और ‘डॉक्टर दादी’ के रूप में मशहूर हैं.

वह इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय मे वर्ष 1948 से 1953 के बैच में अकेली लड़की थीं, जिसने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment