हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक से ED ने जमीन और माइनिंग घोटाले में शुरू की पूछताछ

Last Updated 18 Mar 2024 01:37:55 PM IST

माइनिंग और जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ कर रही है।


Abhishek Prasad alias Pintu

एजेंसी ने उन्हें हाजिर होने के लिए समन भेजा था। जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी ने 3 जनवरी, 2024 की सुबह अभिषेक प्रसाद पिंटू समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

इस मामले में ईडी ने उन्हें इसके पहले 16 जनवरी को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा था, लेकिन उन्होंने तब पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए बाद में पूछताछ का आग्रह किया था।

इसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेजकर 18 मार्च यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था।

अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के घर से ईडी ने डिजिटल उपकरण व दस्तावेज जब्त किए थे। जांच के क्रम में मिले अन्य दस्तावेजों के आधार पर एजेंसी अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।

इसके पहले वर्ष 2022 के अगस्त महीने में भी अभिषेक प्रसाद से साहिबगंज जिले के अवैध माइनिंग स्कैम में ईडी पूछताछ कर चुकी है।

ईडी ने इन दोनों घोटालों के सिलसिले में पूछताछ के लिए झारखंड के एक आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को 20 मार्च को और रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च को उपस्थित होने का समन भेजा है।

 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment