ED ने झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र और भाई को भेजा समन

Last Updated 15 Mar 2024 08:22:21 AM IST

ईडी ने झारखंड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और भाई अंकित राज को समन भेजा है।


Congress MLA Amba Prasad ED Summon

इन तीनों को दो सप्ताह बाद पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।

दरअसल, ईडी ने 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था।

तलाशी अभियान के दौरान ईडी के हाथ 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य लगे हैं।

ईडी ने योगेंद्र साव, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग थानों में दर्ज 15 से अधिक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

छापेमारी और जांच के दौरान योगेंद्र साव के पुत्र और उनकी करीबियों की कंपनियों हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्टभुजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले गए हैं।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment