ED ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, IAS की पत्नी प्रीति और DSP को भेजा समन

Last Updated 15 Mar 2024 08:17:16 AM IST

ईडी ने जमीन घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, रांची के हटिया क्षेत्र के डीएसपी पीके मिश्रा और आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा है


Hemant Sorens

अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 18 मार्च, डीएसपी पीके मिश्रा को 19 मार्च और प्रीति कुमार को 20 मार्च को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी ईडी के अधिकारी इन तीनों लोगों से अलग-अलग मामले में पूछताछ कर चुके हैं।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment