पलामू में धार्मिक कार्यक्रम: झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी डिजिटल माध्यम से अदालत में पेश हुए

Last Updated 18 Jan 2024 09:01:21 AM IST

झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते (Jharkhand Chief Secretary L Khiangte) और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) पलामू जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित मामले में बुधवार को डिजिटल माध्यम से उच्च न्यायालय में पेश हुए।


झारखंड उच्च न्यायालय

दोनों ‘हनुमंत कथा योजना समिति’ द्वारा दायर एक रिट याचिका के बाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उपस्थित हुए थे।

समिति ने याचिका दायर कर 10 से 15 फरवरी तक चैनपुर पलामू में पंडित धीरेंद्र नाथ शास्त्री (Pandit Dhirendra Nath Shastri) का एक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

पलामू के उपायुक्त ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Baba Bageshwar Dham Government) के नाम से मशहूर पंडित शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद समिति ने उच्च न्यायालय का रुख किया।

उपायुक्त ने संभावित कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए समिति के आवेदन को खारिज कर दिया था।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment