न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्याकांड: सीबीआई ने फिर किया क्राइम सीन का निरीक्षण

Last Updated 27 Jan 2022 03:50:21 PM IST

झारखंड में न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में नवीनतम विकास में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छह सदस्यीय टीम ने क्राइम सीन का दौरा किया और चौथी बार पूरे मौके का निरीक्षण किया।


(फाइल फोटो)

संघीय जांच एजेंसी की टीम बुधवार को दोपहर करीब 1.20 बजे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंची। करीब पंद्रह मिनट तक टीम ने मौके का मुआयना किया।

टीम कुछ दस्तावेज लेकर पहुंची थी, उनमें से एक नक्शा था जिसे वे सड़क से मिला रहे थे।

टीम ने घटनास्थल से जुड़ी आसपास की सड़कों का भी निरीक्षण किया। वे हीरापुर हटिया चौक की ओर गए और वहां कुछ समय बिताया। सीबीआई की टीम ने लुबी सकरुलर रोड और एसएसएलएनटी कॉलेज के आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया।

पिछली बार उन्होंने 5 और 7 अगस्त को साइट का निरीक्षण किया था।

अदालत सीबीआई के इस दावे के तर्क को नहीं मान रही है कि सेल फोन लेने के लिए जज की हत्या की गई थी।

उत्तम आनंद धनबाद कोर्ट के जज थे। पिछले साल 28 जुलाई को आनंद मॉनिर्ंग वॉक पर थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्हें एक ऑटोरिक्शा से मारा गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरूआत में इस मामले की जांच झारखंड पुलिस ने की थी। बाद में झारखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। इस हत्याकांड में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 

आईएएनएस
धनबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment