झारखंड में पंचम विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार से आरंभ, सदस्य लेंगे शपथ

Last Updated 06 Jan 2020 11:35:22 AM IST

झारखंड की नवनिर्वाचित पंचम विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र सोमवार से प्रारंभ होगा और पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) स्टीफन मरांडी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे।


झारखंड की नवनिर्वाचित पंचम विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र सोमवार से प्रारंभ होगा और पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) स्टीफन मरांडी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे।    

 विधानसभा चुनावों के बाद 31 दिसंबर को नवनिर्वाचित पंचम झारखंड विधानसभा का मरांडी को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया था। उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मुमरू ने राजभवन में पद की शपथ दिलायी थी।       

विधानसभा सत्र के प्रथम दिन मरांडी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराएंगे जिसके बाद मंगलवार को नये अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। इसके लिए सोमवार दोपहर बारह बजे नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।      

राज्य विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 29 दिसंबर को विधानसभा के प्रथम सत्र के बारे में निर्णय लिया गया था।

 

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment