झारखंड: पलामू में नक्सलियों ने मतदान से पहले भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाया

Last Updated 26 Apr 2019 12:06:42 PM IST

झारखंड के पलामू जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के निकट भाजपा के चुनाव कार्यालय को प्रतिबंधित संगठन माओवादी के उग्रवादियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया है।




नक्सलियों ने BJP कार्यालय को बम से उड़ाया

झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने थाना से महज 150 मीटर दूर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ाया बल्कि तुरी गांव में बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी दो मशीनों में आग लगाने के बाद बम विस्फोट एवं गोलीबारी कर लोगों को दहशत में ला दिया है।
        
छत्तरपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आज यहां बताया कि कल मध्य रात्रि बड़ी संख्या में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने आइईडी बम का विस्फोट कर भाजपा के चुनाव कार्यालय को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली दस्ते ने तुरी गांव स्थित बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर दो मशीनों और मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए।

सिंह ने बताया कि बिहार की सीमा से लगे इस इलाके में नक्सलियों ने ग्रामीणों को भयभीत करने के उद्देश्य से बम विस्फोट किये और गोलियां चलायीं। घटनास्थल से पुलिस ने माओवादियों द्वारा छोड़े गये कुछ पर्चे भी बरामद किये गये हैं, जिसमें चुनाव बहिष्कार की मांग की गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद यह दस्ता भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फरार हो गया। उन्होंने बताया कि माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर स्थानीय पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के जवान छापेमारी कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता लखन साव सोए हुए थे तभी हथियार से लैस नक्सलियों ने साव को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डरे सहमे साव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बम के जोरदार धमाके में चुनाव कार्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार्यालय के साथ ही इस कॉम्पलेक्स के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गये।
   
दूसरी ओर पुल निर्माण में लगे सरिया मिस्त्री राजीव दत्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने हरिहरगंज की ओर से दो बाइक पर सवार छह की संख्या में माओवादी आए और काम को बंद करा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कर्मचारियों से मोबाइल फोन लेने के बाद उन्हें भागने को कहा । घटना के बाद से पुल निर्माण का कार्य बंद हो गया है।


     
इस बीच, भाजपा उम्मीदवार राम, छत्तरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय समेत भाजपा के कई नेताओं ने घटनास्थल का जायजा लिया। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए नक्सलियों की शीघ गिरफ्तारी की मांग की है।
     
गौरतलब है कि शहर के मेन रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के निकट एक कॉम्पलेक्स में भाजपा के चुनाव कार्यालय का भाजपा के निवर्तमान सांसद सह पार्टी प्रत्याशी वी डी राम ने 18 अप्रैल को उद्घाटन किया था। इस संसदीय सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाने है। घटना के बाद हरिहरगंज समेत आसपास का इलाका पूरी रात सहमा रहा और कोई भी घर से बाहर नहीं निकला।

 

वार्ता
डालटनगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment