विशेष CBI कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में गवाह के साक्ष्य दर्ज किये
एक विशेष सीबीआई अदालत ने बृहस्पतिवार को करोड़ों रूपयों के चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद के गवाह के साक्ष्य दर्ज करने का काम जारी रखा.
![]() लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) |
लालू ने सबूत दर्ज करने से इंकार करते हुए कहा था कि उन्होंने अदालत के बदलाव के अनुरोध के साथ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.
सीबीआई अदालत ने गवाह सुनील कुमार के साक्ष्य दर्ज किये. उन्हें शिवपाल सिंह की विशेष सीबीआई अदालत ने तलब किया था.
यह अदालत 1990 के दशक में देवघर कोषागार से धोखाधड़ी से धन निकालने से जुड़े चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही है.
यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि लालू ने आज विशेष सीबीआई अदालत से कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत में बदलाव का अनुरोध किया है.इसलिए उन्हें आज साक्ष्य दर्ज करने से छूट मिलनी चाहिए.
हालांकि अदालत ने यह अनुरोध ठुकरा दिया.
गवाहों के साक्ष्य दर्ज करने का काम कल भी जारी रहेगा.
| Tweet![]() |