प्राथमिकी का मतलब इस्तीफा नहीं : लालू

Last Updated 14 Jul 2017 06:21:02 AM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि एफआईआर का मतलब इस्तीफा नहीं होता है, अगर ऐसा होता तो किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पद से हटा दिया जाता.


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (file photo)

उन्होंने कहा कि भाजपा के कई ऐसे मंत्री हैं, जो आरोपी हैं. उन मंत्रियों पर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है.

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि व्यापम घोटाले और चावल घोटाले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौन सी कार्रवाई की है.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि जदयू ने राजद को कोई अल्टीमेटम दिया है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रही है, पर बिहार में महागठबंधन अटूट है.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है. केवल लालू प्रसाद एवं उसके परिवार को ही भाजपा ने टारगेट नहीं किया है, बंगाल में ममता बनर्जी, झारखंड में हेमंत सोरेन को भी टारगेट किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा का यह सब षड्यंत्र है और युवा नेता तेजस्वी के खिलाफ भी साजिश हो रही है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment