झारखंड के लातेहार से दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
झारखंड में उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले से कल रात पुलिस ने एरिया कमांडर एस गंजू उर्फ गुरुदेव को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
![]() (फाइल फोटो) |
झारखंड में उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चकला चौधरिया घाटी में निर्माणाधीन रेलवे लाईन के निकट से कल रात पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर एस.गंजू उर्फ गुरुदेव को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपाधीक्षक पीयूष पांडेय ने आज यहां बताया कि गंजू के अलावा टीपीसी के सक्रिय सदस्य मुकेश कुमार भोक्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.
गंजू चतरा जिले के कल्याणपुर का रहने वाला है जबकि भोक्ता हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र का निवासी है.
पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देशी पिस्तौल , 315 बोर की छह गोलियां, तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.
पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
| Tweet![]() |