झारखंड के हजारीबाग में जापानी इन्सेफेलाइटिस से लड़ाई के लिए शुरु टीकाकरण अभियान

Last Updated 18 Apr 2017 12:15:59 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) के कहर से बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार बताया कि इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण किया जाना है.

जापानी इंसेफलाइटिस एक गंभीर तथा मानसिक विकलांगता पैदा करने वाली बीमारी है जो क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलती है. इस बीमारी के वायरस के विरुद्ध एंटीबायोटिक दवाएं भी कारगर नहीं है. इसलिए इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने जेई नामक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है.


      
हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल से कर दी गई है.

जिले के बरही, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, बड़का गांव, चुरचू के साथ सभी प्रखंडों में टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की टीम सिविल सर्जन के द्वारा गठित कर दी गई है ताकि जिले के सभी प्रखंड के बच्चों तक जो 01 साल से 15 साल के हैं उन्हें इस टीका का लाभ मिल सके. यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment