अंबेडकर के चलते भारत का लोकतंत्र दुनिया को राह दिखा रहा है - रघुवर दास

Last Updated 15 Apr 2017 04:50:38 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज भारत का लोकतंत्र दुनिया को राह दिखा रहा है और यह भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की ही देन है.


फाइल फोटो : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

दास ने कहा कि झारखंड सरकार भी बाबा साहब को श्रद्घांजलि देते हुए राज्य की बेघर विधवा महिलाओं को डॉ. भीमराव अंबेडर आवास योजना के तहत आवास मुहैया करा रही है.

जल्द ही राज्य में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जायेगा, जो विशेष तौर पर अनुसूचित जाति के विकास के लिए काम करेगा. संविधान द्वारा दिये गये सारे अधिकार समाज के लोगों को देने के लिए सरकार वचनबद्घ है.
    
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार डॉ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बातें कहीं.


    
दास ने कहा कि डॉ अंबेडकर सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर देते थे. हमें उनके दिखाये राह पर चलकर झारखंड को शिक्षित बनाना है. झारखंड अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है.

हमारी सरकार राज्य को शिक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में हमने स्कूल चलें-चलायें अभियान शुरू किया है. इसके तहत हर बच्चे को स्कूल पहुंचाया जा रहा है.

इससे सभी लोग जुड़ें और इसे जन आंदोलन का रूप दें, तभी लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment