झारखंड में योजना मद की 88 प्रतिशत राशि खर्च हुई

Last Updated 30 Mar 2017 11:29:57 AM IST

झारखंड के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 28 मार्च, 2017 तक योजना मद में 32277.41 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड़ रुपये) का 88.01 प्रतिशत है.


फाइल फोटो : झारखंड के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे

खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में व्यय हुई सत्तर प्रतिशत की राशि से इस वर्ष बहुत अधिक राशि व्यय की गयी है. व्यय के वर्तमान स्तर के अनुसार 31 मार्च, 2017 तक वर्तमान वर्ष के योजना उपबन्ध में 90 प्रतिशत से अधिक व्यय संभावित है.
    
उन्होंने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 28 मार्च, 2017 तक योजना मद में 32,277.41 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड़ रुपये) का कुल 88.01 प्रतिशत है तथा विगत वित्तीय वर्ष 2015-16 से कहीं अधिक है.
   
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 31 मार्च, 2016 तक योजना मद में 31,287.08 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ था, जिसमें 6,136.37 करोड़ रुपये उदय योजना के अन्तर्गत लिए गए रिण का व्यय भी शामिल है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment