मानवता के लिए गुरु गोविंद सिंह का योगदान अहम : शाह

Last Updated 09 Jan 2017 12:55:18 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी को श्रद्धा से याद करते हुए कहा कि मानवता और राष्ट्रीय अखंडता के लिए जो योगदान उन्होंने दिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.


भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें जन्मदिवस प्रकाशपर्व के मौके पर रविवार को यहां सिख समुदाय को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना कर देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो सफल प्रयास किया वह अभिनंदनीय और सर्वकालिक उपयोगिता का दर्शन है.

आज 350 वर्ष बाद भी गुरुजी के जीवन पर्यन्त संघर्ष और बलिदान का चित्र भारत में देशभक्त योद्धाओं के लिए चरित्र निर्माण का प्रेरणा स्रेत बना हुआ है. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के बलिदान का पुण्य स्मरण करते हुए कहा, उनका जीवन विश्व मानवता के लिए एक संदेश है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment