झारखंड सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए ‘निर्भया कोष’ की स्थापना की

Last Updated 10 Jan 2017 11:57:20 AM IST

झारखंड सरकार ने हिंसा, उत्पीड़न एवं शोषण पीड़ित महिलाओं को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए ‘निर्भया कोष’ की स्थापना की है.


‘निर्भया कोष’ की स्थापना की (फाइल फोटो)

झारखंड सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्मिक सचिव निधि खरे ने ‘निर्भया कोष’ स्थापित किये जाने की सोमवार को यह जानकारी दी.
    
उन्होंने बताया कि समाज में किसी भी तरह की हिंसा, उत्पीड़न, शोषण और प्रताड़ना की शिकार महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित राहत पहुंचाने और संरक्षण के लिए इस कोष की स्थापना की गयी है.
    
उन्होंने बताया है कि इसके तहत राज्य में ‘सखी: वन स्टाप सेंटर फार वूमन’ स्थापित किये जा रहे हैं.
    
उन्होंने बताया कि रांची में कांके के रिनपास में इस तरह का एक केन्द्र पहले से ही चल रहा है और अब धनबाद और जमशेदपुर में भी ऐसे दो केन्द्र स्थापित किये जायेंगे.


    
खरे ने गृह सचिव को प्रेषित पत्र में निर्देश दिया है कि सभी थानों, पुलिस अधीक्षकों एवं अधिकारियों को सूचित किया जाये कि महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को इन ‘वन स्टाप सेंटर’ में भेजा जाये जिससे उनका त्वरित निष्पादन कर महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय दिलाया जा सके.
    
महिलाओं को इन केन्द्रों पर एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य, कल्याण, आपदा प्रबंधन, बाल विकास एवं गृहकारा आदि विभागों जुड़ी मदद दी जायेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment