झारखंड कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या 13 हुई

Last Updated 31 Dec 2016 01:50:57 PM IST

झारखंड की कोयला खदान धंसने की घटना में शनिवार को दो और शव बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.


(फाइल फोटो)

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया की, \'शनिवार को दो और शव बरामद किए गए. बचाव कार्य जारी हैं. अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है\'.

यह दुर्घटना गुरुवार रात लगभग 7.30 बजे ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (ईसीएल) की खदान में हुई.

मृतकों के परिजनों ने शनिवार को घटनास्थल पर ईसीएल के अधिकारियों को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें छुड़ाने में सफल रही.

राज्य सरकार और विशेषज्ञों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और ईसीएल का सहायक दल, भारत कुकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) बचाव कार्यो में लगे हुए हैं.

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, माइन्स सेफ्टी के महानिदेशक के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment