Chhattisgarh में भीषण सड़क हादसा, वाहन घाटी में गिरने से 17 महिलाओं समेत 19 की मौत

Last Updated 21 May 2024 07:14:45 AM IST

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक वाहन (पिकअप) के घाटी में गिरने से 17 महिलाओं समेत 19 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब 1:45 बजे वाहन के बंजारी घाट में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने जंगल गए थे और वे जब पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन बंजारी घाट में गिर गया।

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन पहले सड़क से नीचे गिरा और घाटी के निचले हिस्से में बनी सड़क से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल को मौके पर भेजा गया तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया, ‘पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां पांच अन्य महिलाओं की मौत हो गई।’ तीन घायलों को अस्पताल भेजा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है तथा जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।

साय ने पोस्ट किया, ‘कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास वाहन के पलटने से 19 लोगों के निधन और चार अन्य लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

घायलों के इलाज के निर्देश प्रशासन को दिए गए है। ईर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं।

मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

समय लाइव डेस्क
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment