Chhattisgarh: बस्तर में CRPF जवानों की एंबुलेंस का एक्सीडेंट, हादसे में 11 जवान घायल

Last Updated 30 Mar 2024 04:36:27 PM IST

छत्तीसगढ के बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ(CRPF) जवानों से भरी एक एंबुलेंस के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 11 जवान और एंबुलेंस चालक घायल हो गए।


सूत्रों के अनुसार बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सभी जवान 188 बटालियन के हैं और एंबुलेंस द्वारा चुनावी ड्यूटी के लिए कोंडागांव जा रहे थे। इस हादसे में 11 जवान और एंबुलेंस चालक घायल हुए हैं। जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया है। ये सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे।

इसी दौरान रतेंगा अंधा मोड़ पर एंबुलेंस रोड से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में घायल हुए सात जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर बताए गए हैं।

वार्ता
जगदलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment