यू ट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत
,एक मैं एक मोर काक, नामक वीडियो से रातों रात फेमस हुए यंग यू टूबर देवराज पटेल अब नहीं रहे। अपने वीडीयो से छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ साथ पूरे देश में प्रसिद्धि पा चुके देवराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
![]() Devraj Patel |
उनकी मौत की खबर सुनकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बहुत दुखी हुए। ये दुर्घटना लाभांडी चौक के पास हुई है, जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार देवराज पटेल का एक दोस्त भी इस हादसे में घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। बता दें कि देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर एक्टर हैं। देवराज पटेल ने मुख्यमंत्री के साथ रील बनाकर पोस्ट भी किया था। वहीं मौत के कुछ घंटे पहले भी यूट्यूबर देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था। देवराज की उम्र लगभग 21 साल है। बताया जा रहा है कि वह नया रायपुर वीडियो बनाने आए थे और बना के वापस जा रहे थे। देवराज बीए फाइनल के विद्यार्थी थे।
कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काक। इसके बाद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख, बता दें सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम शांति:
यूट्यूबर देवराज पटेल मूलतः महासमुंद का रहने वाले थे। इसके इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। वहीं वो खुद 99 लोगों को फालो करते थे। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है, जिसमें इनके 4लाख 38हजार सब्सक्राइबर हैं। देवराज ढिंढोरा वेब सीरीज ओटीटी में काम कर चुके हैं। 2021 में दिल्ली के फेमस कामेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डाक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे।
| Tweet![]() |