दंतेवाड़ा: चार इनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 18 Jan 2021 03:15:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक महिला सहित आठ नक्सलियों ने आज आत्म समर्पण कर दिया। इनमें से चार नक्सली इनामी है।


नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (फाइल फोटो)

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों के रहने वाले ग्रामीण नक्सली संगठन में जुड़ गए थे, जिनके घर वापसी के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अब तक 67 इनामी सहित कुल 248 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आज समर्पण करने वाले नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का प्लाटून नंबर 13 का सदस्य सुरेश ओयामी,  कटेकल्याण एरिया कमेटी में कार्यरत महिला एलओएस सदस्य जोगा मंडावी, भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिरतुर सदस्य प्रदीप, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर सुले कवासी, जपपुर पंचायत मिलिशिया सदस्य माटा कवासी, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया सदस्य बामन पोडियामी, जियाकोडता सीएनएन सदस्य सन्नू कवासी और लच्छू टाटी  शामिल है।

सभी नक्सली संगठन में रहकर जवानों पर हमला, आगजनी, तोड़फोड़ एवं बम लगाने जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं। आठों नक्सलियों ने सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह, एसपी दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, राजेन्द्र जयसवाल, अरुण कुमार सज्जा के समक्ष आत्मसमर्पण किया, समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्यधारा में शामिल होने पर 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।

एसपी दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि समर्पित नक्सलियों में से सुरेश आयामी, जोगा मंडावी, प्रदीप कोवासी और सुले कवासी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। समर्पित नक्सलियों ने वर्ष 2015 से 2019 के बीच घटी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
 

वार्ता
दंतेवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment