छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली

Last Updated 05 Aug 2020 04:58:43 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसुलनार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है।

सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब इसुलनार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब नक्सली वहां से भाग गए तब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। सुरक्षा बलों ने वहां से एक महिला नक्सली का शव, एक 12 बोर बंदूक और अन्य सामान बरामद किया।

सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के निशान देखे हैं। इससे प्रतीत होता है कि इस घटना में कम से कम तीन से चार नक्सली हताहत हुए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के प्लाटून नंबर 11 से जुड़े होने की संभावना है। सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान पर हैं।

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment