छत्तीसगढ़: आयकर विभाग ने अधिकारियों, अन्य के परिसरों में की छापेमारी

Last Updated 27 Feb 2020 01:55:09 PM IST

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों से जुड़े करीब 25 ठिकानों और अन्य स्थानों पर कथित कर चोरी के मामले में गुरुवार को छापेमारी की।


जिन लोगों पर छापे की कार्रवाई हुई है उनमें राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के परिवार के सदस्य भी शामिल है।     

सूत्रों ने बताया कि राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव ए. के. टुटेजा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड और रायपुर के मेयर एजाज ढेबार के परिसरों में छापेमारी की गई।     

ढांड छत्तीसगढ़ ‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (आरईआरए) के अध्यक्ष भी हैं।     

उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी अनवर ढेबर (मेयर एजाज ढेबर के भाई) और पप्पू भाटिया के कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।     

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से रायपुर में महापौर (एजाज ढेबर) के परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर आयकर छापे के बारे में पता चला है।     

मरकाम ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह आयकर विभाग का सव्रेक्षण है और उसके बारे में जानकारी ली जा रही है।     

राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।    

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों ने रायपुर और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी करने में आईटी दल की मदद की।    


भाषा
नयी दिल्ली/रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment