छत्तीसगढ़: बाघ ने किया टूरिस्ट बस का पीछा, दो जंगल सफारी कर्मचारी बर्खास्त

Last Updated 17 Feb 2020 11:00:02 AM IST

सोशल मीडिया पर एक बाघ के एक पर्यटक बस का पीछा करने का वीडियो फैलने के बाद छत्तीसगढ़ में रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी के दो कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है।


(फाइल फोटो)

शुक्रवार शाम जब पर्यटकों का एक समूह जंगल सफारी में था, तब यह घटना हुई थी। बस के अंदर से फिल्माये गये इस वीडियो में दो बाघ लड़ते हुए दिख रहे हैं और एक बाघ बस की खिड़की पर झपट रहा है।     

वीडियो में एक पर्यटक को उस तेजी से ले जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है और बाघ कुछ दूर तक बस का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है।     

नंदनवन जंगल सफारी के निदेशक एम मर्सी बेल्ला ने कहा, ‘‘यह वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद वाहन के ड्राइवर ओम प्रकाश भारती और गाइड नवीन पुरैना की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं। उन्होंने सफारी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की।’’      

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच के मुताबिक वीडियो गाइड ने शूट किया था।’’     

सफारी निदेशक ने बताया कि पर्यटक वाहन के प्रभारी वन प्रहरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।     
 

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment