छत्तीसगढ़: तीन लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर

Last Updated 02 Nov 2019 02:51:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में आज तीन लाख के इनामी एक नक्सली सेक्शन कमांडर ने आत्मसमर्पण किया।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमांडर बामन मंडावी ने नक्सली पुर्नवास नीति और स्थानीय और बाहर के नक्सली में भेदभाव को देखते हुये आज आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि नक्सली बामन मंडावी पर 26 जवानों और ग्रामीणों की हत्या के मामले में अपराध दर्ज है। वह साल 2010 से नक्सली संगठन में कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि मंडावी को पूर्व में पंचायत कमेटी का सदस्य, उसके बाद एरिया कमेटी के अंर्तगत लोकल स्कवार्ट गोरिल्ला का सदस्य और 2014 में कटेकल्याण एरिया कमेटी के अंर्तगत सक्रिय माओवादी प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमांडर बनाया गया।

वह नक्सली संगठन में रहते हुये 303 रायफल रखता था।

वार्ता
दंतेवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment