छत्तीसगढ़: पुलिस-नक्सली भुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली

Last Updated 05 Jan 2019 03:42:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के आदिवासी वन बाहुल्य नक्सल क्षेत्र सहसपुर लोहारा के ग्राम केलाबाड़ी के जंगल में पुलिस और सशस्त्र नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस के दबाव के चलते नक्सली जंगलों में भाग गए।


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात ग्राम पालक केलाबाड़ी जंगल की ओर पुलिस गश्त कर रही थी। तभी घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया। लगभग दस मिनट तक चली गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। नक्सली ऊंची पहाड़ी का लाभ उठाकर उसका सहारा लेते हुए भाग गये।

बताया गया है कि जिला पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई की वजह से नक्सली घटना को अंजाम नहीं दे पाये।

पहाड़ी से उतरते समय नक्सलियों ने पुलिस पर आठ, दस राऊंड फायरिंग की, जिसके जवाब में एसटीएफ और पुलिस ने भी गोलीबारी की।

वार्ता
कवर्धा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment