मोदी बोले, नोटबंदी से बाहर निकले पैसों से हो रहे विकासकार्य

Last Updated 12 Nov 2018 03:11:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का पहली बार बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि नोटबंदी के बाद बाहर निकले पैसों से अभी तक विकास कार्य किये जा रहे हैं।


नरेंद्र मोदी

मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, रुपयों की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर घूम रहे मां-बेटा नोटबंदी को लेकर मोदी से हिसाब मांगते घूम रहे हैं। 

उन्होंने जोर दिया कि नोटबंदी के कारण अनेक फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ और उनका कारोबार बंद हुआ।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी परिवारवाद पर टिकी हुई है और एक परिवार का ही प्रधानमंत्री होना इस पार्टी की प्राथमिकता है।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि एक कांग्रेसी पूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि दिल्ली से जनता के लिए निकला एक रूपया उन तक पहुंचते-पहुंचे 15 पैसे रह जाता था।

उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसा कौन-सा पंजा है जो 85 पैसे दबोच लेता था।
 

वार्ता
बिलासपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment