सुकमा में CRPF पर बड़ा नक्सली हमला, 25 जवान शहीद, 7 घायल

Last Updated 24 Apr 2017 05:47:25 PM IST

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सली क्षेत्र सुकमा जिले में सोमवार को पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए और 7 जवान घायल हो गए हैं.


इलाज के लिए रायपुर लाए जाते घायल जवान.

दो महीने में यह दूसरा बार हमला हुआ है. नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए. हमले के बाद से 8 जवान लापता हैं.

11 मार्च को ही सुकमा जिले में इंजरम-भेज्जी मार्ग निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने रवाना की गयी सीआरपीएफ 219वीं बटालियन की पार्टी से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे. पुलिस ने आज मुठभेड़ में 4-5 नक्सिलयों के मारे जाने का दावा किया है. डीआईजी पी सुंदरराज एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा के मुताबिक मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 25 जवान शहीद हुए हैं, साथ ही 7 जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद से 8 जवान लापता हैं.

घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों की तादाद करीब 300 थी. उन्होंने पहले गांववालों को हमारी लोकेशन का पता करने के लिए भेजा और फिर हमला बोला. उन्होंने बताया कि जवानो ने जवाबी कार्रवाई की कई नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं. साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे.

सूत्रों के अनुसार हमले के वक्त 300 से अधिक नक्सली मौजूद थे, जो आधुनिक हथियारों से लैस थे. नक्सलियों के पास मोर्टार भी मौजूद था. जो रणनीति हमेशा अपनाते हैं वही अपनाई गई. जैसे ही जवान नक्सलियों के एंबुश की जद में आए नक्सलियों ने जबरदस्त बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया.

जवान जब तक संभल पाते पहाडियों में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस इलाके की पूरी कमान कुख्यात हिड़मा के हाथों में है लेकिन इसके अलावा अर्जुन और सीटू उर्फ सोनू भी यहां सक्रिय हैं. मुठभेड़ स्थल धुर नक्सल प्रभावी दुर्गम इलाका है और अंधेरा घिर आने से शहीदों के शव को लेने हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका. यह काम कल किया जाएगा.

हमले की चौतरफा निंदा

►छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हमले की घोर निंदा करता हूं, मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थना. -प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति

►छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुआ हमला कायराना और निंदनीय है. स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है. हमें सीआरपीएफ कर्मियों की वीरता पर गर्व है. शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं. -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

►सुकमा में सीआरपीएफ कर्मियों की हत्या के बारे में जानकर गहरा दुख पहुंचा है. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं. -राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

►हमारे सुरक्षाबलों पर यह वहशियाना और कायरतापूर्ण हमला है. जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. -सोनिया गांधी, काग्रेस अध्यक्ष

रमेश शर्मा
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment