नीतिश कुमार ने ‘एशिया कप 2025’ में खिताबी जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दी बधाई

Last Updated 08 Sep 2025 08:45:34 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि इस "शानदार जीत" ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।


नीतिश कुमार ने ‘एशिया कप 2025’ में खिताबी जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दी बधाई

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि बिहार सरकार ने राजगीर में स्थित राज्य खेल अकादमी सह बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की सुविधा सुनिश्चित करते हुए सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने का हर प्रयास किया।

उन्होंने कहा, "इस शानदार जीत ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। 29 अगस्त से सात सितंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की शीर्ष हॉकी टीमों ने भाग लिया।

असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शित करने के लिए मैं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

बिहार सरकार ने सभी टीमों की सुविधा सुनिश्चित करते हुए सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर उपाय किए।’’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment