प्रधानमंत्री मोदी के अपमान के विरोध में पटना में भाजपा का मार्च, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प

Last Updated 29 Aug 2025 03:21:45 PM IST

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में सत्तारूढ़ दल ने यहां विरोध मार्च निकाला और इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।


पटना में भाजपा का मार्च, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प

मंत्री नितिन नवीन और संजय सरावगी जैसे वरिष्ठ नेताओं तथा विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले दरभंगा में हुई घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए कुछ किलोमीटर दूर स्थित राज्य कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च किया।

नवीन ने कहा, ‘‘ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी और उनके साथियों को देश से माफी मांगनी चाहिए।’’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के दरवाज़े अंदर से बंद कर दिए और भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे उन पर फेंके, गांधी की तस्वीरों पर लाठियां बरसाईं और आस-पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘यह मामूली झड़प थी और हमें दोनों पक्षों के लोगों के घायल होने की शिकायतें मिली हैं। पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह भाजपा की कथित ‘‘गुंडागर्दी’’ के विरोध में सदाकत आश्रम के गेट के बाहर धरने पर बैठ गया।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment