पटना में दिल दहला देने वाली घटना, बदमाशों ने AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को घर में घुसकर जिंदा जला दिया

Last Updated 01 Aug 2025 10:07:03 AM IST

पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है।

सिंह ने कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार को जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव की है। हमें सूचना मिली कि दो बच्चे अपने घर के अंदर झुलसी हुए अवस्था में मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर उनके शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि घटना घर में आग लगने के कारण हुई।

मृतकों के परिजनों का दावा है कि बच्चों की हत्या की गई है। इस दावे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारियों की मदद के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई हैं और श्वान दस्ते की एक टीम भी उनकी मदद कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।’’

एसपी ने कहा, ‘‘बच्चों के परिजनों ने जांच अधिकारियों को बताया कि जिस कमरे में वे मृत पाए गए थे, वह बाहर से बंद था। कमरे की खिड़कियां भी बंद थीं।’’ फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मृतकों के माता-पिता के बयान भी दर्ज कर रही है।

 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment