Bihar: मुजफ्फरपुर में कबाड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा

Last Updated 24 Jul 2025 10:59:25 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम जिले के मझौलिया इलाके की है जहां कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

‘टाउन-दो’ की अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस को बुधवार देर शाम एक कबाड़ कारोबारी को उनकी दुकान के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मोहम्मद गुलाब को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।’’



एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

गुलाब की मौत की खबर पता चलते ही उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रखकर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने संदिग्ध के घर के बाहर खड़े दो वाहनों में भी आगजनी की।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मदद ली गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाया।
 

भाषा
मुजफ्फरपुर (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment