बाहुबली नेता अनंत सिंह को बड़ी राहत, पटना हाई कोर्ट से AK47 मामले में बरी

Last Updated 14 Aug 2024 03:13:37 PM IST

Anant Singh: बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है। अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत देते हुए एके-47 मामले में बरी कर दिया है।


इस फैसले के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

पटना हाईकोर्ट ने बाढ़ के गांव नदवां के उनके घर में मिले एके-47, कारतूस और 2 ग्रेनेड मिलने के मामले में रिहा किया है।

अनंत सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला चल रहा था, जिसमें पटना की एक अदालत ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई थी।

'छोटे सरकार' के रूप में चर्चित अनंत सिंह मोकामा से विधायक रहे हैं, लेकिन दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें विधायकी गंवानी पड़ी थी।

अनंत सिंह 25 अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

बताया जाता है कि इस मामले में 13 गवाहों को पेश किया गया, जबकि अनंत सिंह की ओर से 34 गवाह पेश किए गए। इस मामले को विशेष श्रेणी में रखा गया और स्पीडी ट्रायल किया गया।

इस पूरे मामले की जांच बाढ़ अनुमंडल की तत्कालीन एएसपी लिपी सिंह ने की, जिन्होंने 5 नवंबर 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी।

पटना उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोकसभा चुनाव के पहले सिंह को पैरोल दी गई थी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment