बिहार के जहानाबाद स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़, सात लोगों की मौत,दर्जनों श्रद्धालु घायल

Last Updated 12 Aug 2024 07:03:46 AM IST

सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।


जहानाबाद स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़

मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। प्रशासन की ओर से सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है लेकिन यह संख्या और बढ़ सकती है। कई लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरू कराया गया। दरअसल, सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ होती है। सोमवारी के मौके पर भीड़ बढ़ जाती है। इसको देखते हुए रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी।

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment