Bihar Police Constable Exam Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

Last Updated 12 Aug 2024 08:44:45 AM IST

Bihar Police Constable Exam Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कथित फर्जीवाड़ा के मामले में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।


बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा

बयान के मुताबिक परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़े गए उम्मीदवारों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें बेगूसराय से दो और कैमूर और गोपालगंज जिलों से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। पकड़े गए चार उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बयान में कहा गया कि पांच अन्य उम्मीदवारों को उनके दस्तावेजों में कुछ विसंगतियों के कारण परीक्षा केंद्रों से निष्कासित कर दिया गया।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार की विभिन्न पुलिस इकाईयों में कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है।

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर चयन के लिए प्रथम चरण में सात अगस्त को लिखित परीक्षा राज्य के सभी जिलों में कुल 545 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित की गयी।

दूसरे चरण में आज के अलावा 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में उपस्थित होने की संभावना है।

पुलिस ने रविवार को परीक्षा के दौरान कथित कदाचार में लिप्त होने के आरोप में शेखपुरा जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

एक बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और चार एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।’’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment