बिहार : उपचुनाव को लेकर BJP प्रदेश कार्यालय में बैठक, तेजस्वी यादव पर निशाना

Last Updated 03 Aug 2024 09:35:12 AM IST

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था।


बैठक को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई। किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, इस पर विचार कर लिया गया है और जल्द ही सभी को बता दिया जाएगा।

'आरक्षण का जो दायरा बढ़ाया गया है उसको अगर नीतीश कुमार नौंवी अनुसूची में शामिल नहीं करा पाते हैं तो एनडीए से अलग हो जाए', तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिलीप जयसवाल ने कहा कि तेजस्वी औऱ उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब तक लालू यादव सत्ता में रहे, तब तक उन्हें आरक्षण की याद नहीं आई। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आरक्षण का मुद्दा आया और विधानसभा व विधान परिषद में पास हुआ। ये लोग आरक्षण के नाम पर सिर्फ जाति को बांटने का काम करते हैं । इन लोगों को पिछड़ों से प्यार नहीं है।

दिलीप जायसवाल ने सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर के फैसले पर कहा कि वे इसका अध्ययन करेंगे और तब ही कुछ कहेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हैं कहां।

राहुल गांधी को ईडी का डर सताने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस देश में जो भी गलत करेगा, नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना मूल्यांकन करें और अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो एजेंसियां नियमानुकूल कार्रवाई करेंगी।

बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में सब चूहेदानी में फंसेंगे। उन्होंने कहा कि हमने चूहेदानी तैयार कर ली है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment