PM मोदी की राष्ट्रवादी सोच के समक्ष घुटना टेक रहे हैं जेहादी तत्व : नकवी

Last Updated 26 Feb 2024 07:17:11 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि एक समय था जब देश में जेहादी जुर्म और जुल्म चरम पर था। दंगों की दहशत और आतंक की आफत से देश का कोई हिस्सा सुरक्षित नहीं था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत राष्ट्रवाद की इच्छाशक्ति का नतीजा है कि हमारा देश जेहादी जुर्म और जुल्म से महफूज है।


PM मोदी की राष्ट्रवादी सोच के समक्ष घुटना टेक रहे हैं जेहादी तत्व : नकवी

बिहार के किशनगंज में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नकवी ने कहा कि जब दंगे और आतंक की आफत आती है तो यह एक मुल्क, एक मजहब की समस्या नहीं होती, यह पूरी मानवता की समस्या होती है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह अन्य देशों की स्थिति है, उससे साफ है कि अगर आज मोदी का नेतृत्व, एनडीए की सरकार नहीं होती तो देश को जेहादी जुर्म और जुल्म से महफूज रख पाना मुश्किल काम था।

उन्होंने विरोधी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश के लिए मजबूत मोदी की सरकार नहीं बल्कि मजबूर गोदी सरकार चाहिए, जिसे कांग्रेस के रिमोट से चलाया जा सके। यह पिछले दस वर्षों से नहीं हो सका है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मुसलमानों का मिजाज भी अब बदला है। मुसलमान कहते हैं कि जब मोदी जी ने किसी कार्य में मतभेद नहीं किया तो उन्होंने भी भाजपा के साथ खड़े होने का मूड बना लिया है।

आईएएनएस
किशनगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment