केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा- मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, यह मेरा अधिकार है

Last Updated 17 Feb 2024 09:59:18 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने वह आगामी लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि यह उनका ‘अधिकार’ है।


पशुपति कुमार पारस (फाइल फोटो)

साथ ही कुमार ने अपने भतीजे एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगी चिराग पासवान उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने (पासवान ने) अपनी मां को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने की बात कही थी।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए पारस ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि हाजीपुर संसदीय सीट के बारे में दूसरे लोग क्या सोच रहे हैं। मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा... यह मेरा अधिकार है। मुझे कौन रोक सकता है।’’

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान द्वारा हाजीपुर से अपनी मां रीना पासवान को चुनावी मैदान में उतारने की योजना के बारे में पूछे जाने पर पारस ने कहा, ‘‘ मैं एक बार फिर यह दोहरा रहा हूं कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि दूसरे इस सीट के बारे में क्या सोच रहे हैं। आप उनसे (चिराग) जमुई संसदीय सीट छोड़ने का कारण क्यों नहीं पूछते।’’

पारस ने चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ वह (चिराग) जमुई संसदीय सीट क्यों छोड़ रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में वहां (जमुई) और बिहार की किसी भी अन्य सीट से उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।’’

चिराग पासवान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह चाहते हैं कि उनकी मां हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें। इसी पर उनके दिवंगत पिता राम विलास पासवान ने दशकों तक सेवा की थी।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment