Bihar Politcal Crisis : नीतीश कुमार ने किया इस्तीफे का ऐलान

Last Updated 28 Jan 2024 10:56:45 AM IST

बिहार में राजनीति मे भारी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री राजभवन की ओर रवाना हो गये हैं।


नीतीश कुमार ने किया इस्तीफे का ऐलान

थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

इसके लिए नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना भी हो गये हैं।

जेडीयू की बैठक में सभी विधायक, विधान पार्षद और लोक सभा-राज्य सभा के सांसद मौजूद हैं। इस बैठक में इस्तीफा पर नीतीश कुमार औपचारिक फैसला लेंगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजे शपथ समारोह होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश समेत छह से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. BJPऔर HAM पार्टी शामिल होगी।

बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई थी।

दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई थी।

तीनों ही बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम यह मानकर चल रहे थे कि वे भाजपा -BJP के खिलाफ लड़ेंगे, बीजेपी की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

समयलाइव डेस्क
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment