मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, बस इतना चाहता हूं सभी एकजुट हों, I.N.D.I.A गठबंधन पर बोले नीतीश कुमार

Last Updated 06 Dec 2023 01:33:33 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को 'इंडिया' पर बयान दिया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होना देश हित में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि "मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस मैं चाहता हूं कि सभी एकजुट हों"।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं बैठक में नहीं जा रहा।" उन्होंने कहा कि बीमार था, इस कारण नहीं गया।

उन्होंने कहा कि अगली बैठक होगी तो जरूर जाऊंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में कहूंगा भी कि आज ही सभी चीजें तय कर लीं जाए। मैंने शुरू से ही कहा है कि यह देश हित में है। अक्सर मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि जो लोग आज बैठे हैं, वे इतिहास बदल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की छह दिसंबर को बैठक होनी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

इधर, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि अब 17 दिसंबर को बैठक होगी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment