कश्मीर में प्रवासी श्रमिकों के परिजनों ने बिहार में रोजगार की कमी के लिए नीतीश को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated 15 Jul 2023 09:10:44 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा बिहार के चार प्रवासी श्रमिकों को गोली मारने के एक दिन बाद, पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने राज्य में रोजगार की कमी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि अगर बिहार में नौकरियां मिलतीं तो उनके परिवार के लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए दूसरे जगह क्यों जाते।

पीड़ितों की पहचान सुपौल जिले के अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और विनोद कुमार ठाकुर और सहरसा जिले के हीरा लाल यादव के रूप में की गई है।

वे गगरान गांव में राज मिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे, तभी गुरुवार रात उग्रवादी वहां आये और उन पर गोली चला दी. वे हमले में गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment