Tejasvi Yadav के बचाव में उतरे लल्लन सिंह, BJP से पूछ दिया ऐसा सवाल ?
बिहार में अभी मानसून सत्र चल रहा है। यह सत्र कई कार्यों को लेकर चर्चाओं में रहेगा।
![]() Lallan Singh |
हालांकि शुक्रवार को मानसून सत्र का अंतिम दिन है लेकिन इस बीच बिहार विधानसभा और सदन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जो लाठी चार्ज हुआ है, बल्कि बीजेपी के नेता की मौत भी हो गई, जिसको लेकर बीजेपी सदन में जबरदस्त हंगामा कर रही है। बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस मुद्दे को लेकर कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी। वहीं, इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठ रहा है। उन्होंने खुद ही बीजेपी से सवाल किया कि तेजस्वी यादव के यहां 2017 में छापेमारी हुई थी फिर 2022 तक कहां थी? इस मामले में सीबाआई ने दो बार जांच कर रेलवे को सूचित किया है कि इसमें कोई साक्ष्य नहीं है।
लल्लन सिंह ने कहा कि जिस आरोप पर कोई साक्ष्य मिला ही नहीं है। उसकी जांच महागठबंधन की सरकार बनने के बाद फिर से शुरू हो गई तो चार्जशीट करते रहिए ! वहीं, आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री जिसके खिलाफ चार दिन पहले बोल रहे हैं, उसको मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं, ये लोग लोकतंत्र का बड़का दुहाई दे रहे हैं !
पुलिस की लाठीचार्ज पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी दो घटनाओं को एक साथ जोड़कर बेवजह हंगामा कर रही है ! विजय सिंह लाठीचार्ज वाले स्थान पर पहुंचे ही नहीं थे, उनके साथ आने वाले व्यक्ति ने भी साफ-साफ बोले कि हम लोग डाकबंगला चौराहा पहुंचे ही नहीं थे ! बीजेपी अनावश्यक तूल दे रही है और गोदी मीडिया तो केंद्र सरकार के कंट्रोल में है ! विजय सिंह के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है ! बीजेपी नेताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद लाठीचार्ज की घटना हुई ! ललन सिंह ने कहा कि पुलिस पर कोई मिर्ची पाउडर फेंकेगा और पुलिस शांत रहेगी। पुलिस और प्रशासन तो अपना काम करेगा ही।
| Tweet![]() |