पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन रविवार को, नीतीश व तेजस्वी भी होंगे शामिल

Last Updated 03 Jun 2023 12:34:04 PM IST

अखिल भारतीय पान महासंघ के रविवार को पटना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर और बैनर से शहर को पाट दिया गया है।


'पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है।

अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पटना के बापू सभागार मे आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पान समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग - अलग जिलों में अलग - अलग टाइटल के हैं।

इसके बावजूद इस समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। स्थिति यह है कि यह समाज आज भी अपने पहचान की लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गाए है। शहर में कई स्थानों पर आने वाले लोगों के स्वागत के लोर तोरण द्वार लगाए गए हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment