Bihar के गया में बम हमले में BJP नेता बाल-बाल बचे
बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में बुधवार तड़के एक BJP नेता संतोष गुप्ता (Santosh Gupta) के घर पर चार बम फेंके गए। नेता और उनके परिवार के लोग हालांकि बाल-बाल बच गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
![]() बिहार के गया में बम हमले में भाजपा नेता बाल-बाल बचे |
भाजपा नेता संतोष गुप्ता (BJP leader Santosh Gupta) और उनके परिवार के सदस्य डोभी इलाके (Dobhi area) स्थित अपने घर में सो रहे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने बुधवार की देर रात करीब दो बजे एक के बाद एक चार बम फेंके। हालांकि, उनमें से कोई भी बम गुप्ता या उनके परिवार को नुकसान नहीं पहुंचा पाया।
पिछले एक साल में BJP नेता पर यह दूसरा हमला था।
हमलावर CCTV कैमरे में रूमाल से मुंह ढके हुए कैद हो गए। स्थानीय पुलिस ने दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं।
गुप्ता ने आरोप लगाया, मुझे पूरा संदेह है कि हमले के पीछे इमरान (Imran) नाम का एक दबंग है। वह मुझे मारने की साजिश रच रहा है। हम केवल इसलिए बच गए, क्योंकि उनका निशाना चूक गया।
शेरघाटी रेंज के अतिरिक्त एसपी-सह-डीएसपी के. रामदास ने कहा, "डोभी थाना क्षेत्र के कमरौनी गांव में एकBJP नेता के घर चार बम फेंके गए। हमने दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
| Tweet![]() |