Jammu Bus Accident : 12 लोगों की हुई मौत, बिहार सरकार परिजनों को दो-दो लाख देगी अनुदान

Last Updated 30 May 2023 12:13:26 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू के झज्जर कोटली में बस दुर्घटना में बिहार के मूल निवासियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

अमृतसर से कटरा जा रही बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू में हुए इस हादसे में बिहार के लखीसराय और बेगूसराय जिले के ज्यादा लोग हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू बस हादसे में हुए मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा भी की है।

नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।

बता दें कि बिहार के लखीसराय के एक ही परिवार के 10 रिश्तेदारों की मौत जम्मू-कश्मीर में हुए बस दुर्घटना में हो गयी है। लखीसराय के सलोनाचक गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की बेटी लाडो का मुंडन करवाने के लिए  परिवार एवं रिश्तेदारों को लेकर लेकर बस पंजाब के अमृसतर से जम्मू-कश्मीर के कटरा जा रही थी।  रास्ते में बस खाई में जा गिरी और 12 लोगों की मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ,एसडीआरएफ ,सीआरपीएफ के जवानो ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment