नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम की संजय कुमार झा ने की सराहना, कहा- सभी पार्टियों का रुख सकारात्मक

Last Updated 12 May 2023 03:29:19 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की मुहिम की बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सराहना की।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार(Nitish Kumar)अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इस बीच, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक जितने भी नेता से मिल चुके है, उनका पक्ष सकारात्मक रहा है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले दिल्ली गए और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मिले।

इसके बाद कई राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं से भी मिले। उन्होंने दावा किया कि अभी तक जितने लोगों से मिले हैं, उनका रुख सकारात्मक रहा है।

नीतीश की इस मुहिम में साथ रहे झा ने हालांकि यह भी कहा कि सबकुछ एक ही रात में नहीं हो जाता। प्रथम चरण में सभी नेताओं से मिल लिया गया। अब अभी की एक बैठक होगी, जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद कहां बैठक होगी और कब होगी यह सब तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment