पटना हवाई अड्डे पर बम की खबर से हड़कंप, अफवाह फैलाने का आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 12 Apr 2023 04:18:30 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बुधवार को बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना के बाद पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता हवाई अड्डा पहुंच गया।


पुलिस के मुताबिक, इस सूचना के बाद पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर और अंदर मोर्चा संभाल लिया और सूचना के आधार पर बम की तलाशी शुरू हुई।

हवाई अड्डे के चप्पे चप्पे पर बम की तलाश की गई, लेकिन बम नहीं मिला।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि करीब 10:45 बजे पटना हवाई अड्डे के अधिकारी को एक अज्ञात फोन कॉल के द्वारा हवाई अड्डा पर बम होने की सूचना दी गयी।

हवाई अड्डा ऑथोरिटी द्वारा इसकी सूचना मिलते ही पटना पुलिस की टीम तत्काल हवाई अड्डा पहुंच कर बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हवाई अड्डा के अंदर एवं बाहरी परिसर की एहतियातन सुरक्षा जांच की गयी।

सुरक्षा जाँच के दौरान किसी प्रकार का बम अथवा अन्य कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि अब तक के जांच से यह सूचना गलत पायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जिसे समस्तीपुर पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कॉल करने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment