RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को आधी रात को होटल से निकाला

Last Updated 08 Apr 2023 01:26:31 PM IST

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को वाराणसी के एक होटल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।


लालू के बेटे तेज प्रताप को होटल से निकाला, सामान भी बाहर निकाला

होटल के कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की।

यह घटना वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार की रात आर्केडिया (Arcadia) होटल से आधी रात को तेज प्रताप को बाहर निकाल दिया।

सूत्रों के अनुसार होटल से बाहर आने के बाद तेज प्रताप अपने कार से बनारस की सड़कों पर घूमते रहे।

होटल प्रबंधन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।

पुलिस शिकायत में लिखा गया है कि उन्हें अरकेडिया होटल से बिना किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान भी कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया।

इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी बाहर निकाल दिया। जिसके बाद तेज प्रताप यादव नाराज हो गये।


आपको बताएं कि तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी आए हुए थे और रात में घूमने के लिए अस्सी घाट पर गए थे, लेकिन जब वो वापस होटल पहुंचे तो वे अपने सामान को बाहर देख भौंचक्के रह गये।

इस घटना के मामले में सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके सहायक की ओर से इसकी लिखित शिकायत थाने पर की गई है। पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ये भी देखा जा रहा है कि उनकी बुकिंग कब तक की थी। इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

समयलाइव डेस्क
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment